Search

जन स्वास्थ्य संगठनों की मांग : निजी- सरकारी इनहाउस पेशेंट को अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित कराये ब्लड

Ranchi :  शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर जन स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों ने सरकार के 2018 के आदेश का हवाला देते हुए इनहाउस पेशेंट को ब्लड सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाया. संगठन ने मांग की है कि राज्य सरकार स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करे. साथ ही निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ब्लड सुनिश्चित कराये.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान, डॉ दानिश रहमानी, मो आसिफ़ अहमद गुड्डू, निकहत प्रवीण, मो शाहनवाज़ आलम, शक़ील राही, नौशाद आलम, मो साज़िद उमर, मो इसरार अहमद, मो इनातुल्लाह अंसारी, मो मोहसिन, मो अनवर अन्नू, मो जावेद, नौरीन अख़्तर, मो साहिल गुड्डू, मो सुहैल खान एवं गुरुनानक सेवा जत्था के सूरज झंडाई, हर्षवर्धन, मोहित सिंह, जयंत मुंजाल, करण अरोड़ा शामिल थे. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/omicron-strain-detection-omisure-test-kit-will-soon-arrive-in-rims/">रिम्स

में जल्द पहुंचेगी ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगाने वाली ओमिश्योर टेस्ट किट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp