सरहुल शोभायात्रा का लाइव प्रसारण करने की उठी मांग

Ranchi: रांची सरना प्रार्थना सभा, रांची महानगर ने सोमवार को सरहुल पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की. यह बैठक सोमवार को चूड़ी बस्ती और चंदवे में हुई. इस दौरान सचिव सोनू खलखो ने कहा कि चैत मास के शुक्ल पक्ष में सरहुल पर्व मनाया जाएगा. यह आदिवासियों का सबसे बड़ा प्रकृति पर्व है, जिसमें सूर्य और धरती की पूजा की जाएगी.सभा ने सरकार से सरहुल पर्व के अवसर पर विद्युत सज्जा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की. इसके साथ ही शोभा यात्रा के दिन शहर के सभी चौक-चौराहों पर शौचालय और स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई. इसके अलावा सरकार से यह भी मांग की गई कि सरहुल शोभायात्रा का लाइव प्रसारण किया जाए और इस दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. मौके पर सोनू खलखो, सुजय टोप्पो, संजय टोप्पो, राजेश गाड़ी, राजेश टोप्पो, महादेव उरांव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Leave a Comment