- मिशन लोकसभा में जुटा झामुमो, केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा एवं डुमरी उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा, संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश
- संगठन में सहभागी बनें हर कार्यकर्ता : शिबू सोरेन
- पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरा करने का प्रयास में जुटा हूं : हेमंत सोरेन
Ranchi : लोकसभा चुनाव की तैयारी के आगाज साथ ही झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को रांची के
सोहराय भवन में
गई. बैठक में यह बात खुलकर आयी कि झारखंड में झामुमो
बड़े भाई की भूमिका में है, इसलिए यहां पर झामुमो को
बड़े भाई की तरह ही हक मिलना
चाहिए. इस बार अंतिम निर्णय गठबंधन दल के केंद्रीय नेता बैठकर आपस में तय
करेंगे. उक्त बातें पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने बैठक के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में
कही. उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव,
डुमरी उपचुनाव के को देखते हुए संगठन को कैसे मजबूत करना है, इसपर चर्चा
हुई. बैठक में पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि हर बूथ, हर पंचायत एवं हर जिला तक संगठन को मजबूत
बनाएं. पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान, जिसमें 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, उसे हर हाल में तय समय सीमा तक पूरा
करें. डुमरी चुनाव को देखते हुए एक महीने के अंदर बूथ स्तर तक कमेटी गठन का निर्देश
डुमरी उपचुनाव को देखते हुए बोकारो जिला को एक महीने के अंदर बूथ स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने दिया
है. पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं को
डुमरी उपचुनाव को लेकर तुरंत क्षेत्र कूच करने और तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया
है. सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं नेता-कार्यकर्ता
बैठक में नेता-कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया
है. कहा गया कि सरकार ने कई ऐसे काम किये हैं, जिससे आमजन और गरीबों को सीधा लाभ मिला
है. सरकार का भी लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक
पहुंचे. मगर कहीं का कहीं, कोई कमी अवश्य रह जाती है, इसलिए सभी को मिलकर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना
है. ताकि सरकार के अच्छे काम का सही दिशा में प्रचार-प्रसार हो
सके. कमेटी का विस्तार 15 दिनों के अंदर
पार्टी नेता विनोद पांडेय ने बताया कि 15 दिनों के अंदर पार्टी की कमेटी घोषित कर दी
जाएगी. बतातें चलें कि 18 दिसंबर 2021 को पार्टी का महाधिवेशन रांची में हुआ
था. जिसमें शिबू सोरेन अध्यक्ष और हेमंत सोरेन कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए
थे. मगर डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अब तक कमेटी की घोषणा नहीं
हुई. इसके बारे में पूछे गए सवाल पर विनोद पांडेय ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कमेटी घोषित हो
जाएगी. संगठन के सहभागी बने नेता-कार्यकर्ता : शिबू सोरेन
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि हम अक्सर केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड समिति की बैठक करते
हैं. मगर इसमें सभी की आम सहभागिता नहीं हो पाती
है. संगठन को मजबूत करने के लिए इसमें सभी की सहभागिता जरूरी
है. जब संगठन मजबूत होगा, तभी हम मजबूत होंगे, सरकार मजबूत होगी.
जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरा करने के प्रयास में जुटे हैं : हेमंत सोरेन
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी
है. उसे पूरा करने के प्रयास में जी-जान से जुटा
हूं. पूरी ताकत झोंक दी
है. मगर कई
विपरित परिस्थियां पैदा होते
रही. आगे भी होती
रहेंगी. ऐसे में हम संगठन को मजबूत करके ही इससे निबट सकते
हैं. संगठन ही सरकार की असली ताकत होती
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment