Dhanbad : धनबाद रेल मंडल की संसदीय समिति की बैठक मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में हुई. पलामू के सांसद बीडी राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्र के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं को बढ़ाने के साथ ही नई ट्रेनें चलाने की मांग की. धनबाद से मुंबई के लिए भी नई ट्रेन शुरू करने की मांग उठी.
सांसद बीडी राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र में बंद पड़ी त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को फिर से चालू करने की मांग की. ताकि लखनऊ इलाज के लिए जानेवाले लोगों को सुविधा मिल सके.इसके साथ ही उन्होंने धनबाद से मुंबई तक ट्रेन चलाने की मांग पर भी अपनी सहमति दी. चतरा सांसद काली चरण सिंह ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने और रेल पटरी के छह स्थानों पर अंडर पास बनाने की मांग की. रांची-टोरी ईएमयू ट्रेन का विस्तार चतरा तक करने की भी मांग रखी. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने ट्रेनों के समय पर परिचालन की आवश्यकता पर बल दिया.
यह भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/achieve-80-percent-target-of-chief-minister-livestock-scheme-by-february-20-shilpi-neha-tirkey/">20
फरवरी तक मुख्यमंत्री पशुधन योजना का 80% लक्ष्य हासिल करें: शिल्पी नेहा तिर्की
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment