Search

पहलगाम हमले के बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग

Lagatardesk : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म `अबीर गुलाल` के बहिष्कार की मांग हो रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं, जो भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति बढ़ते विरोध का कारण बने हैं ">   पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आगामी फिल्म `अबीर गुलाल` का बहिष्कार करने की अपील शुरू कर दी है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दोनों कलाकारों के बीच रोमांटिक दृश्य दिखाए गए हैं, जिसे लेकर लोग विरोध जता रहे हैं. गौरतलब है कि `अबीर गुलाल` पहले से ही विवादों में घिरी हुई है, और अब आतंकवादी हमले के मद्देनज़र इसमें पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी को लेकर बहिष्कार की मांग और तेज़ हो गई है.   यूजर्स ने लिखा : सोशल मीडिया पर  कुठ यूजर ने लिखा `भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. तो वहीं  दूसरे यूजर ने लिखा है कि `क्या हम अभी भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज की इजाजत देने वाले हैं . एक और यूजर ने लिखा है `क्या भारतीय सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी अभिनेताओं के पक्ष में है   आपको बता दे की फिल्म `अबीर गुलाल` का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.  जो 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में जम्मू व कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक धड़े ने फिल्म `अबीर गुलाल` के बहिष्कार की मांग शुरू कर दी है. c

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp