Search

हजारीबाग सहित पूरे झारखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

Hazaribag : जिला समेत पूरे झारखंड प्रदेश को पूर्णतः सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किसान संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र गोप द्वारा झारखंड सरकार से की गयी है. गोप ने कहा है कि वर्ष 1966-67 से भी भयंकर अकाल का लक्षण साफ़ तौर पर परलक्षित हो रहा है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-due-to-the-lack-of-rain-the-situation-of-drought-farmers-sluggish-public-representatives-handed-over-the-demand-letter-to-the-mla/">चाईबासा

: वर्षा नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति, किसान हलकान, जनप्रतिनिधियों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

किसानों का कर्ज माफ हो

बारिश की आस और बीज भी खेत में सुख जाना यह शुभ संकेत नहीं है. पूरा झारखंड पूरी तरह से अकाल की चपेट में आ गया है. शिक्षा और चिकित्सा को निःशुल्क और बेहतर करने की योजना बनाने का काम पर फोकस किया जाना चाहिए. साथ ही किसानों का कर्ज माफ़ करते हुए मुफ्त शिक्षा चिकित्सा और बिजली की व्यवस्था को मुफ्त किया जाना चाहिए. जनवितरण प्रणाली की दुकान में ही सभी तरह के खादों की बिक्री की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-girls-about-good-touch-and-bad-touch-emphasis-on-vigilance/">रांची:

लड़कियों को ‘गुड टच और बैड टच’ की दी गई जानकारी, सतर्कता पर जोर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp