के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
झारखंड आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय पर्व व सरकारी कार्यक्रमों में सम्मानित अतिथि का दर्जा देने की मांग
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक शनिवार को करनडीह स्थित दिशोम जाहेर प्रांगण में अधिवक्ता गणेश टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड सरकार से आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय पर्व और सरकारी कार्यक्रमों में सम्मान प्रदान करने और कम से कम 10 हजार रुपए का पेंशन देने की मांग की गई. अधिवक्ता गणेश टुडू ने बताया कि अभी भी कई आंदोलनकारी चिन्हित होने से वंचित हैं. उन बचे हुए सभी आंदोलनकारीयों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाए. आंदोलनकारियों को समान रूप से पेंशन और अन्य सरकारी सुविधा प्रदान करने की मांग की गई. खासकर पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की गई. आंदोलनकारियों को भी चिन्हितीकरण आयोग द्वारा अविलंब चिन्हित कर सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर
के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए

Leave a Comment