Search

शराब दुकानों का ऑडिट रिपोर्ट जारी करने की मांग

Ranchi :    शराब व्यापारी संघ ने शराब दुकानों का ऑडिट रिपोर्ट जारी करने की मांग की है. साथ ही शराब घोटाले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने का आग्रह किया है. संघ ने प्लेसमेंट एजेंसियों पर 300 करोड़ रुपये के बकाये का अनुमान लगाया है. 

 

संघ के महासचिव सुबोध जायसवाल ने 1500 शराब दुकानों को ऑडिट रिपोर्ट जारी करने की मांग की है, ताकि प्लेसमेंट एजेंसियों पर वास्तविक बकाये की जानकारी मिल सके. साथ ही झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन से भी शराब दुकानों को दी गयी शराब और कॉरपोरेशन में जमा करायी गयी राशि को सार्वजनिक करने की मांग की है. 

 

संघ ने प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा जमा करायी गयी बैंक गारंटी से अधिक की राशि कॉरपोरेशन के खाते में जमा नहीं कराने की आशंका जतायी है. साथ ही प्लेसमेंट कंपनियों पर 300 करोड़ के बकाये के अनुमान के मद्देनजर मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp