- प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य शमशेर आलम के बाद अब कांग्रेस से निलंबित आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बड़ा आरोप लगाया
- आरोपः जानबूझकर, सोची-समझी रणनीति के तहत हारा गया है रामगढ़ उपचुनाव
हूं धनबाद समूह के शिविर में महिलाओं की मुफ्त स्वास्थ्य जांच मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आलोक दुबे ने कहा, रामगढ़ का उपचुनाव संघर्ष, बलिदान और भावनाओं का चुनाव था. लेकिन जानबूझकर, सोची-समझी रणनीति के तहत यह उपचुनाव हारा गया. उपचुनाव में जीत कैसे होगी, इसकी कोई रणनीति और ब्लूप्रिंट तैयार नहीं थी. किशोर नाथ शाहदेव ने कहा, रामगढ़ का उपचुनाव पार्टी के लिए अलार्मिंग है. 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना और चुनौती हम वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के रहते पूरा नहीं कर सकते. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-of-gangda-and-chhotanagara-will-do-nh-jam-on-february-14-due-to-the-problem-of-drinking-water/">किरीबुरू
: पेयजल की समस्या को लेकर गंगदा व छोटानागरा के ग्रामीण 14 फरवरी को करेंगे एनएच जाम बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के नेता और अनुशासन समिति के सदस्य शमशेर आलम ने भी उपचुनाव में हार के लिए राजेश ठाकुर को जिम्मेदार बता कर पद छोड़ने की बात की है. शमशेर आलम का आरोप है कि कुप्रबंधन के कारण रामगढ़ उपचुनाव में हार हुई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment