Ranchi: केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा 22 मार्च को आहूत “संपूर्ण रांची बंद सह चक्का जाम” को ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट का समर्थन मिला है. संगठन के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार को आदिवासी आस्था का सम्मान करते हुए तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और फ्लाइओवर रैंप हटाने पर विचार करना चाहिए.
उन्होंने आम नागरिकों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों, दुकानदारों, गैर-सरकारी संगठनों, ऑटो-रिक्शा व बस चालकों से बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है. इससे पहले, राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा, रांची महानगर के पदाधिकारियों की बैठक महानगर अध्यक्ष चम्पा कुजूर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में केंद्रीय नेतृत्व और धर्मगुरु बंधन तिग्गा की भी सहमति ली गई है.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे सरना समाज के लोग
बैठक में निर्णय लिया गया कि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के सदस्य लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. मौके पर चम्पा कुजूर, तानसेन गाड़ी, अर्जुन गाड़ी, पवन टोप्पो, करमा गाड़ी, अनीता टोप्पो, देवंती खलखो, अनीता असुर, दीपक तिग्गा, राजेश, सुशीला लकड़ा, रजनी तिर्की और विजय आदि.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं