Search

RU का नाम डॉ रामदयाल मुंडा विवि करने की मांग

Ranchi: अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो अजित कुमार सिन्हा को मांगपत्र सौंप पत्र के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय का नाम झारखंड के महान शिक्षाविद, समाज सुधारक व आदिवासी संस्कृति के संरक्षक, पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के नाम पर रखने की मांग की है. मंच ने बताया कि डॉ पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा का योगदान शिक्षा, साहित्य, समाज सुधार, राजनीति व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में अतुलनीय रहा है. उनके नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण करना झारखंड राज्य की सांस्कृतिक और शैक्षिक पहचान को और मजबूती देगा. मंच का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शुक्ला ने कहा, "यह मांग राज्य के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, बुद्धीजीवियों व छात्रों द्वारा लंबे समय से उठाया जा रहा है. विश्वविद्यालय का नाम बदलने का यह कदम झारखंड की सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक पहचान को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा. मांगपत्र में मंच ने कुलपति से आग्रह किया कि वे इस प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लें और इसे अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू करें. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी. प्रतिनिधिमंडल में बिपन कुमार यादव, विक्रम यादव, विशाल कुमार यादव, दलमानी यादव, मनजीत कुमार, अंकित, मनोज कुमार, नेयाज अली, साहिल कुमार, सुमित कुमार, आकाश नयन, अनुज आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-politics-has-reached-the-level-of-poisoning-yamuna-river-bjp-calls-it-kaliya-naag-on-kejriwals-allegation/">दिल्ली

की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp