Search

आरएसपी कॉलेज को जल्द झरिया शिफ्ट करने की मांग

Dhanbad : एनएसयूआई के छात्र नेता राजीव पाण्डेय एवं अरुण दास के नेतृत्व में एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सीसीडीसी दिलीप कुमार गिरि से मुलाकात कर झरिया आरएसपी महाविद्यालय को बेलगड़िया से पुनः झरिया में लाने की मांग की.

छात्रों के एडमिशन में हो रही है कमी

छात्र नेता अरुण दास ने कहा कि जब से कॉलेज बेलगड़िया गया है, धीरे धीरे एडमिशन में छात्र छात्राओं की संख्या घटने लगी है. कॉलेज अस्थाई होने के कारण बहुत सारे कोर्स की पढाई नहीं हो पा रही है. नेक ग्रेडिंग भी नहीं मिल रहा है.

शीघ्र बनेगा नया भवन : सीसीडीसी

सीसीडीसी ने कहा कि बहुत जल्द महाविद्यालय का डीपीआर तैयार कर एचआरडी को भेजा जाएगा और नया बिल्डिंग बनने का कार्य पूरा होगा. एनएसयूआई के पूर्व विश्व विद्यालय अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने मांग की है कि आरएसपी महाविद्यालय डिगवाडीह कैम्पस में बीएड एवं पीजी का क्लास चालू कराया जाए. यहां के छात्र-छात्राएं सुचारू रूप से क्लास कर सके. मौके पर राजीव कुमार दास, काशी कुमार महतो, आकाश कुमार, अमित कुमार, शिवनाथ, अंकित, पिंटू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चिरेका">http://agatar.in/300th-locomotive-produced-at-chireka-dedicated-to-the-nation/">चिरेका

में उत्पादित 300 वां रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp