Ranchi : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इंस्पेक्टर गणेश सिंह पर इंटेलिजेंस रिपोर्ट (IR) दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही गणेश सिंह के खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है. एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गणेश सिंह पर धनबाद के कोयला कारोबारी से पैसे मांगने का आरोप है. इंस्पेक्टर गणेश सिंह पहले एसीबी में पदस्थापित थे. अभी वह झारखंड जगुआर में पदस्थापित है और डीजीपी कार्यालय में एनजीओ प्रभारी के रुप में काम देखता है.
जानकारी के मुताबिक एसीबी ने कोयला कारोबारी के शिकायत की पहले प्रारंभिक जांच की. जांच करने के बाद शुक्रवार को एसीबी ने आईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है. एसीबी के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. इंस्पेक्टर गणेश सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह पहले हजारीबाग जिला में पदस्थापित था. उस दौरान भी उस पर किसी कोयला कारोबारी से वसूली का आरोप लगा था. जिसकी जांच भी हुई थी.
गणेश सिंह पहले एसीबी में पदस्थापित था. उस दौरान उसके पास डीजीपी कार्यालय का एनजीओ प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार था. सरकार ने जब डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा कर एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी प्रमुख बनाया, तब पुलिस मुख्यालय ने गणेश सिंह का तबादला झारखंड जगुआर में कर दिया था.
Leave a Comment