Latehar: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत शनिवार को चंदवा प्रखंड कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली का आयोजन किया गया. डेमोक्रेसी रैली उपविकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने हरी झंडी दिखा कर डेमोक्रेसी रैली को रवाना किया. रैली में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “उम्र 18 पूरी हैं वोट देना जरूरी हैं” आदि नारे लगाये. इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया.
डीडीसी ने कहा कि डेमोक्रेसी रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी और गुब्बारे उड़ाकर लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. उन्होंने 13 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग अनिल मिंज, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार के अलावा एवं भारी संख्या में भीड़ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की
Leave a Reply