Kiriburu/Noamundi (Shailesh/Sandeep) : बड़ाजामदा में अनाधिकृत कब्जे वाली रेलवे भूमि को खाली करने के लिए सहायक मंडल अभियन्ता, दक्षिण-पूर्व रेलवे, डांगुवापोसी की तरफ से गुरुवार को अभियान शुरू कर दिया गया है. सुबह रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ की टीम जेसीबी मशीन लगाकर रेलवे भूमि पर कब्जा कर बनाये गये दुकानों व मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है. आज राम मंदिर के सामने से स्टेशन परिसर की तरफ अवैध रुप से बनाये गये दुकानों व मकानों को तोड़ा जा रहा है. रेलवे की इस कार्यवाही से घबराये दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामान, टीना, टाली आदि उठाकर ले जा रहे हैं. इससे पहले 6 सितम्बर को इसी क्षेत्र में पहली कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी का कुली अवतार, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, माथे पर सामान उठाया
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 26 अगस्त को दुकानदारों को अंतिम नोटिस भेजा था. रेलवे द्वारा भेजी गई नोटिस में कहा गया था कि रेलवे प्रशासन ने अमृत भारत योजना के तहत बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग और रेलवे क्वार्टर के विकास का निर्णय लिया है. इसके लिए कार्य स्वीकृत हो चुका है. यह कार्य एक माह के अंदर शुरू होने की संभावना है. लेकिन आपने रेलवे भूमि पर अनाधिकृत रुप से जो झोपड़ी/दुकान/मकान बनाये हैं वह विकास कार्य के क्रियान्वयन में बाधक है. इस नोटिस की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर इसे हटा लें, अन्यथा रेलवे प्रशासन बेदखली की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसे नष्ट कर देगा और रेलवे की जमीन खाली कराने के लिए आपके खिलाफ कार्रवाई करेगा.