alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-coolie-avatar-reached-anand-vihar-railway-station-carrying-luggage-on-his-forehead/">राहुल
गांधी का कुली अवतार, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, माथे पर सामान उठाया
alt="" width="600" height="400" /> उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 26 अगस्त को दुकानदारों को अंतिम नोटिस भेजा था. रेलवे द्वारा भेजी गई नोटिस में कहा गया था कि रेलवे प्रशासन ने अमृत भारत योजना के तहत बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग और रेलवे क्वार्टर के विकास का निर्णय लिया है. इसके लिए कार्य स्वीकृत हो चुका है. यह कार्य एक माह के अंदर शुरू होने की संभावना है. लेकिन आपने रेलवे भूमि पर अनाधिकृत रुप से जो झोपड़ी/दुकान/मकान बनाये हैं वह विकास कार्य के क्रियान्वयन में बाधक है. इस नोटिस की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर इसे हटा लें, अन्यथा रेलवे प्रशासन बेदखली की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसे नष्ट कर देगा और रेलवे की जमीन खाली कराने के लिए आपके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]