Ranchi : राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सोमवार को कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने एकजुट होकर लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लद्दाख को भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की.
प्रदर्शन में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, झारखंड जनाधिकार महासभा, साझा कदम, भाकपा माले, बहुलवाद समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लद्दाख के संवेदनशील पर्यावरण की रक्षा और वहां के मूलनिवासी समुदायों की पहचान बचाने के लिए यह कदम आवश्यक है.
प्रदर्शनकारियों ने सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग भी की, जिन्हें हाल ही में लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर जेल भेज दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वांगचुक की आवाज पूरे हिमालयी क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण और सतत विकास की राह तय करने में अहम भूमिका निभाती है.
उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का प्रावधान मिलने से लद्दाख की संस्कृति, भाषा, भूमि और संसाधनों की रक्षा सुनिश्चित होगी और स्थानीय लोगों को राजनीतिक-सामाजिक सशक्तिकरण मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment