Search

लक्ष्मीनगर शिव मंदिर के पास जिओ का टावर लगाने के विरोध में डीसी ऑफिस में प्रदर्शन

Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर स्थित शिव मंदिर के समीप सार्वजनिक मैदान में टावर लगाने के विरोध में आज लक्ष्मी नगर के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को शिकायत पत्र भी सौंपा. इसमें कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर के समीप की खाली जमीन को हड़पने के लिए वहां जिओ कंपनी का टावर लगवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
टावर लगाए जाने का विरोध कर रही स्थानीय महिला बेबी देवी ने बताया कि लक्ष्मीनगर झगड़ूबगान में शिव मंदिर के समीप खाली जमीन है. जिसका इस्तेमाल बस्ती के लोग सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए करते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त खाली जमीन को हड़पने की मंशा से कुछ लोग वहां अक्सर अड्डाबाजी करते हैं. इसी बीच 15 सितंबर को उक्त जमीन की कुछ लोगों ने मापी शुरु की. पूछे जाने पर बताया कि रिलायंस जिओ की ओर से वहां टावर लगाया जाएगा. इसलिए ही जमीन की मापी की जा रही है. प्रदर्शन में अंजलि देवी, यमुना देवी, रिंकी देवी, राजू, अनिल कुमार, ममता देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, शंकर सहित अन्य लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp