Search

दिल्ली में रिंकू शर्मा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार मांग को लेकर धनबाद में प्रदर्शन

Dhanbad: भारतीय जन तंत्र मोर्चा ने दिल्ली में हुए भक्त रिंकु शर्मा की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर शनिवार को मोर्चा के नेता रमेश पांडेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. दिल्ली में हुई रिकु शर्मा की निर्मम हत्या में शामिल चार बदमाशों का पुतला दहन किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congress-march-in-support-of-farmers-demand-for-withdrawal-of-new-agricultural-law/26940/">धनबाद:

किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग

भारतीय जन तंत्र मोर्चा के रमेश पाण्डेय ने कहा-

पुतला दहन के बाद भारतीय जन तंत्र मोर्चा के नेता रमेश पाण्डेय ने कहा कि, जिस प्रकार एक राम भक्त को मारा गया है, ये कहीं ना कहीं राष्ट्रवाद के लिए खतरा है. आज राम के देश में राम भक्त को मारा गया है. इसलिए मै हिंदुस्तान की सरकार एवं दिल्ली सरकार से यह मांग करता हूँ कि, इन सभी गद्दारों को अविलंब गिरफ्तार कर, सख्त से सख्त करवाई की जाये.  अन्यथा भारतीय जन तंत्र मोर्चा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. उन्होंने यह भी कहा कि, अगर आज किसी सेलिब्रिटी या राज नेता की हत्या होती तो, सभी दल और संगठन कैंडल मार्च करते. लेकिन आज एक राम भक्त की हुई हत्या पर सभी चुप हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जन तंत्र मोर्चा रीकु शर्मा एवं उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-head-of-head-of-land-trader-found-near-railway-line-recovered/26852/">धनबाद

: रेलवे लाइन के समीप जमीन कारोबारी का सिर कटा शव बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp