Search

हजारीबाग में अधिवक्ता से मारपीट के खिलाफ जामताड़ा में प्रदर्शन

Jamtara : हजारीबाग में झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले पर मंगलवार 1 फरवरी को जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग की. अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा. मौके पर संघ के सचिव अभिजीत बोस तथा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल अविलंब लागू करना चाहिए. अधिवक्ता के साथ हिंसक बर्ताव की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. संघ के नेताओं ने कहा कि दोषी सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. गौरतलब है कि हेमंत सिकरवार झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं तथा झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य भी हैं. आए दिन कहीं ना कहीं अधिवक्ताओं के साथ हिंसक झड़प या अभद्र व्यवहार होता रहता है. अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की रोकथाम के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है. इसलिए अधिवक्ताओं ने सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग की है. कहा कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल से जैसा भी निर्देश प्राप्त होगा, वैसा किया जाएगा. मौके पर अधिवक्ता संघ के प्रदीप बॉल, धर्मेंद्र बर्मन, संजय तिवारी, मुकेश सिंह, उमेश सिंह, नंद किशोर पांडे, प्रदीप तिवारी, उमेश भैया, उज्जवल यादव, राकेश रंजन, संजीव सिन्हा, अशोक तिवारी आदि  मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-ajsu-told-the-workers-how-to-become-a-leader/">जामताड़ा

: आजसू ने कार्यकर्ताओं को बताए नेता बनने के गुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp