Search

IEL गोमिया में हड़ताल के समर्थन में होगा प्रदर्शन: संयुक्त मोर्चा

Bermo: गोमिया आईईएल के दुर्गा पंडाल में एचएमएस, इंटक और सीटू की संयुक्त बैठक हुई. यह बैठक संयुक्त मोर्चा द्वारा 28 एवं 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल को लेकर की गयी. यूनियन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के देशव्यापी हड़ताल को तीनों यूनियन समर्थन करती है. 28 मार्च को यूनियन IEL मेन गेट के सामने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करेगी. यूनियन के नेताओं का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में पारित चार लेबर कोड अगर लागू हो जाएगा तो मजदूर पूरे तौर पर पूंजीपतियों के गुलाम हो जाएंगे. यूनियन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. इसे भी पढ़ें- हटिया">https://lagatar.in/hatia-mla-naveen-jaiswal-ended-the-hunger-strike-of-vaishya-morcha/">हटिया

विधायक नवीन जायसवाल ने वैश्य मोर्चा की भूख हड़ताल को खत्म कराया     
अगर चार लेबर कोड लागू हो जाता है तो अभी तक अस्तित्व में जो 44 श्रम कानून हैं वे समाप्त हो जाएंगे. कहा कि इसे लेकर देश का मजदूर वर्ग मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करने के लिए सड़क पर उतरेगी. बैठक में इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन इंडियन सीटू IEL गोमिया शाखा के महासचिव रामचंद्र ठाकुर, एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ इंटक के संजय सिंह, इंडियन एक्सप्लोसिव वर्कर्स यूनियन के संतोष कुमार पांडेय मौजूद थे. इसके अलावा यूनियन के राजेश कुमार, माधव चौधरी, संजय सिंह, नवीन तिवारी, जुल्फिकार अली, दिलीप सिंह, चंदन सिंह, शारदानंद, मुबारक अली, अजीत यादव, विजय महतो, शंकर प्रजापति, विमल सिंह, मुकेश रवानी, दिलीप ठाकुर और अजीत यादव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  1">https://lagatar.in/800-medicines-including-paracetamol-will-be-costlier-by-10-point-7-per-cent-from-april-1/">1

अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp