Search

वेतन की मांग को लेकर 70 वें दिन भी जारी रहा एचईसी अधिकारियों का प्रदर्शन

Ranchi : एचईसी अधिकारियों का बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन 70वें दिन भी जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों ने कहा कि 14 माह से वेतन नहीं मिला है. पिछले 70 दिनों से हम अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं. लेकिन हमारी आवाज को अनसुना व अनदेखा किया जा रहा है. अधिकारियों ने उच्च प्रबंधन से शायरी के माध्यम से सवाल किया है - "तूं इधर उधर की न बात कर ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल". वेतन नहीं मिलने से अधिकारियों और कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें – मनरेगा">https://lagatar.in/participation-of-women-workers-increased-in-mnrega-in-three-years-rajeshwari-b/">मनरेगा

में तीन वर्ष में बढ़ी महिला श्रमिकों की भागीदारी : राजेश्वरी बी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp