Ramgarh : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र जिले में किसानों की खेती में नयी तकनीक को बढ़ावा देने के जागरुक कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग करने प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कीटनाशक एवं उर्वरकों के छिड़काव कर बताया गया. यह प्रर्दशन कृषि विज्ञान केन्द्र मांडू ,रामगढ़ के प्रक्षेत्र में लगी फसलों में किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, माण्डु विनय कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. डा. दुष्यंत कुमार राधव प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने बताया कि यह प्रयोग चेन्नई के गरूडा एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया. इससे फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण की दवा का छिड़काव कम समय में आसानी से किया जा सकता है. यह ड्रोन 20 मिनट में एक हेक्टेयर खेत में दवा या उर्वरक का छिड़काव कर सकता है.
इसे भी पढ़ें –ओबीसी को 27% आरक्षण और बजरा के मूल रैयतों की जमीन वापसी के लिए धरना-प्रदर्शन
तकनीक युवाओं को खेती की ओर आकर्षित करेगी
वही मांडू BDO विनय कुमार ने कहा कि यह तकनीक युवाओं को खेती की तरफ आकर्षित करने में सहायक होगी और कम समय में आसानी से खेती में छिड़काव हो सकेगा, जिससे खेती में लागत कम आयेगी. किसानों द्वारा समूहिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल करने पर लागत के साथ साथ समय की भी बचत भी होगी. फल एवं सब्जी की फसलों में ड्रोन से आसानी से दवा का छिड़काव किया जा सकता है, जिससे अच्छी उपज प्राप्त होगी. इस अवसर पर केन्द्र के सन्नी कुमार, सन्नी आशीष बालमुचू, शशिकांत चौबे सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]