Search

एचईसी मजदूरों को वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन, प्रोजेक्ट भवन घेराव का एलान

Ranchi : राजधानी का बड़ा औद्योगिक उपक्रम एचईसी अपनी बदहली के लिए सुर्खियों में है. सोमवार को एचईसी मजदूरों ने हटिया मजदूर यूनियन के बैनर तले एचईसी के मजदूरों ने मुख्यालय गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हटिया मजदूर संघ के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि अगर अब मजदूरों को न्याय नहीं मिलता है तो उनका यूनियन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रोजेक्ट भवन का घेराव करेंगे. एचईसी के मामले में राज्य सरकार भी डपोरशंखी बात कर रही है. अगर राज्य सरकार इसे अपने हाथों में लेकर मामूली निवेश से फायदा उठा सकती है और राज्य के लोगों को रोजगार भी दे सकती है. एचईसी में 80 फीसदी कामगार लोकल हैं. इसे भी पढ़ें –राज्यकर्मियों">https://lagatar.in/dearness-allowance-of-state-workers-increased-from-34-to-38-percent-government-will-buy-skoda-cars-for-judges/">राज्यकर्मियों

का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर हुआ 38 प्रतिशत,जजों के लिए स्कोडा कार खरीदेगी सरकार

सरकार एचईसी की जमीन बेच करे जीर्णोद्धार- भवन सिंह

भवन सिंह ने कहा कि सरकार एचईसी की जमीन बेचकर कंपनी का जीर्णोद्धार करे. सरकार अगर एचईसी को जमीन बेचने की अनुमति देती है तो मजदूर यूनियन दिल्ली मार्च कर संसद भवन का घेराव करने पर विचार करेंगे. हटिया मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और एचईसी के कर्मचारी हरेंद्र यादव बताते हैं कि पिछले 8 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से बच्चों की स्कूल फीस और घर में खाने तक के लाले पड़ गए हैं. वहीं एचईसी के पदाधिकारी के काम में जूं भी नही रेंग रहा है. इसे भी पढ़ें –उद्धव">https://lagatar.in/uddhav-faction-got-torch-election-symbol-3-options-sought-from-shinde-faction-know-what-name-both-got/">उद्धव

गुट को म‍िला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, शिंदे गुट से मांगे 3 विकल्‍प, जानिये दोनों को क्‍या म‍िला नाम

चार वर्षो से एचईसी को स्थाई सीएमडी नहीं

धरना मे शामिल कामगारों ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षो से एचईसी को स्थाई सीएमडी नहीं मिला है. जिस वजह से कई काम लंबित पड़े हुए हैं. अगर सरकार सीएमडी को बहाल करने में इतना देर कर रही है तो कारखाने के जीर्णोद्धार में लगाने के लिए धन देने में निश्चित रूप से और भी देर करेगी. उन्होंने कहा कि इसमें विलंब करने से कारखाने की स्थिति दिन प्रतिदिन और खराब होती जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कारखाने का जीर्णोद्धार नहीं करती है तो आने वाले समय में यूनियन मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने का काम करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp