Ranchi : जेएसएससी- जेई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मोरहाबादी में प्रदर्शन किया. पिछले रविवार को जेएसएससी जेई की परीक्षा ली गई थी. अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र लीक किया गया है. परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. इन लोगों की मांग है कि परीक्षा को रद्द किया जाए. अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने का पता चला. व्हाट्सएप पर प्रश्न त्र चल रहा था. अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड सरकार से आग्रह है कि इसकी जांच कर दोषी पर करवाई करे. परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दे.
इसे भी पढ़ें- रांची, टाटानगर समेत 756 रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगेंगे
Leave a Reply