Bokaro: आगामी 20 नवंबर 2024 को जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों (34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी) में मतदान होना है. जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कोषांग द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्वीप को नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि द्वारा हाट एयर गुब्बारा आसमान में उड़ाया गया. लगभग 70 मीटर ऊंचाई से यह गुब्बारा आम से खास को मतदान के लिए प्रेरित करेगा.
इसे भी पढ़ें –खरगे ने थपथपाई CM हेमंत की पीठ, PM से पूछा – क्यों नहीं बढ़ाते SC-ST का आरक्षण
गुब्बारा में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे गए
हॉट एयर गुब्बारा में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे गए हैं और मतदान की तरीख (20 नवंबर 2024) का उल्लेख किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने इस हॉट एयर गुब्बारा को उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया है. इस दौरान मौजूद लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने और अपने घर परिवार के सदस्यों और आसपड़ोस के लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कहीं.
उधर, अनुमंडल कार्यालय चास परिसर में भी निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित हॉट एयर गुब्बारा आसमान में उड़ाया गया.
इसे भी पढ़ें –ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं: प्रतुल शाहदेव
Leave a Reply