Deoghar : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के गृह क्षेत्र सारवा प्रखंड में किसान मायूस हैं. आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र में खेत सूखा है. कभी इन खेतों में फसलें लहलहाया करती थी. फसलों को लहलहाते देख किसान खुश होते थे. किसानों का आरोप है कि कृषि मंत्री हमेशा हमलोगों की समस्याओं की अनदेखी करते हैं. यही कारण है कि हमलोगों की खेतीबारी प्रभावित हो रही है.
प्रखंड क्षेत्र के किसी-किसी खेतों में फसल है भी तो उसके सही दाम किसानों को नहीं मिल रहे हैं. सारवा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव बीचगढ़ा के किसान करीब 6 एकड़ भूमि में तरबूज की खेती की है. खेत में फसल भी तैयार है. किसानों के चेहरे पर मायूसी इसलिए है कि फसल का सही दाम बाजार में नहीं मिल रहा है. फसल में धीरे-धीरे कीड़े लगने भी शुरू हो गए हैं. किसान कीटनाशक दवा का छिड़काव कर फसल बचाने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें : देवघर : देवीपुर प्रखंड में डीलर की मनमानी, 2 महीने से नहीं बांटा अनाज