Search

देवघऱ : पति ने दो लाख दहेज की मांग पत्नी से की, नहीं देने पर दूसरी शादी की धमकी

Deoghar : एक पति ने अपनी पत्नी से दहेज के दो लाख मायके से लाकर देने की मांग की है. दहेज नहीं देने पर उसने दूसरी शादी करने की धमकी पत्नी को दी है. मामला को लेकर बुढ़ई थाना क्षेत्र के पथरिया गांव निवासी रहीना खातून ने मधुपुर महिला थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि 3 साल पूर्व इसी थाना क्षेत्र के कल्हाजोर गांव निवासी मुजाहिद शेख से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद करीब दो साल वह ससुराल में सही ढंग से रही.  इसके बाद पति ने परिवार वालों से मिलकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. तंग आकर वह मायके जाकर रहने लगी. करीब एक साल बीत जाने के बाद ससुराल से उसे कोई लेने नहीं आया. महिला की इच्छा ससुराल जाने को हुई. इसके लिए उसने अपनी पति से बातचीत की. पति ने कहा कि दो लाख रुपये जमा करो उसके बाद ससुराल आने की इजाजत मिलेगी. रुपये जमा नहीं करने पर पति ने दूसरी शादी करने की धमकी देने के साथ-साथ यह बात किसी अन्य को बताने और थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी. महिला ने ससुराल जाने की इच्छा जताई है. पुलिस से आग्रह किया है कि उसे पति के साथ समझौता कराकर घर बसा दिया जाए. महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=271268&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली की आंखमिचौली शुरू, लोग परेशान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp