Deoghar : देवघर (Deoghar)- जिला परिषद् अध्यक्ष पद का चुनाव किरण कुमारी जीती हैं. किरण कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार सिंह को 11 मतों से शिकस्त दी. प्रमोद कुमार सिंह को सिर्फ 2 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर जमीला खातून विजयी रहीं. जमीला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जया कुमारी को 4 मतों से शिकस्त दी. जमीला को 14 वोट मिले. जिला परिषद् सदस्यों की कुल 25 सीटें हैं. सभी 25 सदस्यों ने मतदान किया. दोनों पदों का मतदान विकास भवन में कराया गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला परिषद् सदस्यों को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहणालय में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331215&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : एक्स रे टेक्नीशियन से सोने की चेन समेत नगद 5 हजार की छिनतई [wpse_comments_template]
देवघऱ : जिला परिषद् अध्यक्ष बनीं किरण कुमारी

Leave a Comment