Deoghar : देवघर">https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-waiting-22644434.html">
(Deoghar)- 2 प्रतिशत बाजार समिति शुल्क के विरोध में संथालपरगना चेंबर ऑफ कॉमर्स (संप) ने 15 मई से आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. संप राज्य सरकार के इस शुल्क को वापस लेने की मांग कर रहा है. संप अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार की संवादहीनता से क्षुब्ध होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/deoghar/deoghar-retail-shopkeepers-demonstration/jh20220420173907990990566">आंदोलन
ही एकमात्र रास्ता बचा है. सरकार व्यापारियों से वार्ता की पहल नहीं कर रही है. व्यापारी हित को ताक पर रखकर नए-नए शुल्क लागू करने की फिराक में है. सरकार नीतिगत फैसले लेने में व्यापक सहमति को लगभग तिलांजलि दे चुकी है. प्रेस कांफ्रेस में आलोक मल्लिक के अलावा संप उपाध्यक्ष संजय मालवीय, उमेश राजपाल, प्रमोद छावछरिया, दीपक सराइयाँ, संजीत कुमार सिंह, संजय बंका, गणेश भालोटिया, सुनील रूंगटा, रमेश बाजला उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303784&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : मधुपुर कॉलेज छात्रावास में खामियां देख विफरे अपर सचिव [wpse_comments_template]
देवघऱ : कृषि शुल्क के विरोध में संप का 15 मई के बाद आंदोलन की चेतावनी

Leave a Comment