Deoghar : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में बसंत पंचमी पर सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. इस विशेष अवसर पर शाम में मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच बाबा को तिलक चढ़ाया गया. इससे पहले अहले सुबह सरदारी पूजा में सरदार पंडा ने बाबा को गुलाल का फूल अर्पित कर तिलक पूजा की शुरुआत की. महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह होगा. बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से भोलेनाथ की तिलक पूजा का आयोजन किया. शाम साढ़े सात बजे बाबा मंदिर का पट खोला गया. पुजारी चंदन झा ने बाबा की शृंगार पूजा की. बाबा को फूलेल लगाकर शृंगार किया गया. इसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा की विशेष तिलक पूजा की गई. इस अवसर पर बाबा पर जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, जो देर शाम तक जारी रहा. भक्तों की कतार करीब 5 किलोमीटर लंबी हो गई थी. भीड़ को नियंत्रित करने व कतार सुजारू रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-division-again-number-one-in-the-country-with-17-43-mt-freight-transportation/">धनबाद
रेल मंडल 17.43 एमटी माल ढुलाई के साथ देश में फिर नंबर वन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
देवघर : बसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में 1 लाख भक्तों ने किया जलार्पण

Leave a Comment