Search

देवघर : डकाय जंगल से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी लिंक भेज करते थे ठगी

Deoghar : देवघर साइबर थाने की पुलिस ने जिले के सारवां थाना क्षेत्र के डकाय जंगल में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 10 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड जब्त किये गए हैं. पुलिस को डकाय जंगल में साइबर अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने जंगल में छापेमारी कर साइब ठगी में लिप्त 10 युवकों को दबोच लिया. युवकों ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एसटेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर वे ग्राहकों को फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते हैं. गिरफ्तार आरोपियों में पाथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया गांव निवासी विकास कुमार दास, टिकैत कुमार दास, लेड़वा गांव निवासी विकास कुमार दास, अरविंद कुमार दास, कुंदन कुमार दास, पनियारा गांव का कन्हैया कुमार दास, दुधवाजोरी का विशु महरा, सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव का रुपेश कुमार दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव का देवदास महरा व करौं थाना क्षेत्र के करौं गांव का सानू कुमार मंडल शामिल हैं. कागजी प्रक्रिया के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे. वहीं, फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को इनाम मिलने का झांसा देकर शिकार बनाते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत, साइबर थाने के एसआई घनश्याम गंझू व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : जदयू-टीडीपी">https://lagatar.in/jdu-tdp-supported-the-waqf-bill-in-lok-sabha-said-it-is-not-anti-muslim-in-any-way/">जदयू-टीडीपी

ने लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन किया, कहा, यह कहीं से भी मुसलमान विरोधी नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp