Search

देवघर : नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 10 मरीजों के ऑपरेशन

Deoghar : बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने नि:शुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्डधारी मोतियाबिंद के 10 मरीजों का संजीव नेत्रालय में सफल ऑपरेशन करवाए. बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संरक्षक विकास सिंह ने ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी करा कर सकुशल घर भेजा. घर भेजे जाने के दौरान मरीजों को घर में खाने के लिए केला, बिस्कुट, पावरोटी दिया गया. इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि बाबा बैजनाथ सेवा संघ कांवरियों की नि:शुल्क सेवा करता रहा है. कोविड-19 के कारण दो वर्षों से कांवर यात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा है. इस वजह से सेवा कार्य का भी अवसर नहीं मिला है. संघ नर सेवा को नारायण सेवा मानता है. जिन मरीजों के ऑपरेशन किए गए उनके नाम हैं- द्रौपदी देवी, लक्ष्मी देवी, माधव नायक, उमेश प्रसाद, अखेद दत्ता, महरून निशा, सुरेश प्रसाद, धनंजय गोराई, सरस्वती देवी, सुनीता देवी. मौके पर विकास सिंह, सोमेश्वर मुर्मु, प्रोफेसर यूपी सिंह, कैलाश बिरूवा, सुरेंद्र प्रसाद, शिव शाह, हरि ओम शाह, अजय लोहार, आनंद दीक्षित, राम सिंह कुशवाहा, उमाशंकर प्रसाद, हरि प्रसाद उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-district-administration-took-initiative-for-women-empowerment/">देवघर

: महिला सशक्तीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने की पहल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp