पुलिस को मिली बड़ी सफलताः 12 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
अपनाते थे नये तरीके
गिरफ्तार अपराधियों की उम्र 19 से 32 साल है. इनके नाम सूरज मंडल, अली अकबर, प्रकाश मंडल, कलीम अंसारी, उपेश राणा, अमर कुमार दास, आकाश कुमार दास, नीतीश कुमार दास, विवेक कुमार दास, दीपक कुमार दास, मनोज कुमार दास और जितेंद्र कुमार मिर्धा हैं. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने एआईआर पे वॉलेट के माध्यम से एसबीआई बैंक अधिकारी बन ठगी की थी. इस कांड में अभियुक्तों के सहयोगी अरुण यादव, राम बाबु, कार्तिक कुमार और गणेश रजवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसकी भी जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन कर उन्हें बताते थे कि उनका एटीएम बंद होने वाला है और केवाइसी अपडेट कराना है. ये साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लेते थे. इन साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी. इसे भी पढ़ें-जानिए">https://lagatar.in/know-how-to-overtake-jamtara-deoghar-became-the-home-of-cyber-criminals/17443/">जानिएकैसे जामताड़ा को पीछे छोड़ देवघर बना साइबर अपराधियों का ठिकाना

Leave a Comment