Search

देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पासबुक और सिम बरामद

Deoghar: साइबर ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने साइबर गैंग से जुड़े 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस मामले पर एसपी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी जसीडीह, कुंडा, देवीपुर और करौं थाना क्षेत्र से हुई है. इन साइबर अपराधियों के पास से 33 मोबाइल, 56 सिम कार्ड, 14 पासबुक, 7 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 पल्सर बाइक, 87500 रुपया कैश और एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम सूरज कुमार, बीरेन मंडल, विकास कुमार, सुखदेव मंडल, प्रमोद कुमार दास, कपिलदेव दास, गुड्डू मंडल, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार राय, मुन्ना मंडल और अजीत चौधरी हैं. इस कांड में गिरफ्तार मुन्ना मंडल साइबर अपराध में मामले में नामजद है. वह अभी जमानत पर बाहर है. करौं से गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार के पास से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है. इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. देखें विडीयो-

गलत जानकारी देकर ठगी करते हैं

कहा कि साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं. उन्हें एटीएम बंद होने की गलत जानकारी देते हैं. वे केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी करते हैं. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जा रहा है. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती है. इसे भी पढ़ें-दिल्ली">https://lagatar.in/demonstration-in-dhanbad-to-demand-early-arrest-of-rinku-sharmas-killers-in-delhi/26979/">दिल्ली

में रिंकू शर्मा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार मांग को लेकर धनबाद में प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp