Deoghar : देवघर साइबर थाने की पुलिस ने मंईयां सम्मान सहित अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 12 युवकों का गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह व जसीडीह थाना क्षेत्र के पैनी गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर युवकों को दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी श्याम सुदर दास, सारठ के रानीबांध गांव निवासी नितेश कुमार दास, मधुपुर के चक बगजोरा गांव का विक्रम दास, पसिया गांव का कुंदन दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव निवासी अमित कुमार, लतासारे गांव का अख्तर अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के नागादारी बुढ़ियाबाद टोला के सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी व सिराज अंसारी, देवीपुर थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी सूरज कुमार दास व कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव निवासी अनिल कुमार दास शामिल हैं. देवघर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन, अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 23 सिम कार्ड व 11 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम जब्त किए गए हैं. सभी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. युवकों को पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे बैंक अधिकारी बनकर लोगों के मोबाइल फोन कर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनकी डिटेल लेते थे. इसके बाद उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे. यह भी पढ़ें : आर्थिक">https://lagatar.in/economic-survey-report-improvement-in-economic-growth-of-jharkhand/">आर्थिक
सर्वेक्षण की रिर्पोटः झारखंड की आर्थिक वृद्धि में हुआ सुधार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
देवघर : 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Leave a Comment