Deoghar : देवघर जिले के पालोजिरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव से पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार की है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 45 सिम, 3100 रुपये नगद और एटीएम कार्ड बरामद की. गिरफ्तार साइबर अपराधी जंगल में वाटर प्रूफ टेंट लगाकर घटना को अंजाम दिया करता था. पुलिस को इन साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. डीएसपी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सभी को धर दबोचा. गिरफ्तार साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बैंक ग्राहकों को ठगता था. कभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक ग्राहकों को आधार व पैन नंबर एकाउंट से लिंक कराने का झांसा देकर ठगी करता था तो कभी एटीएम बंद व चालू करने का झांसा देकर फर्जी निकासी कर लेता. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम ये है- जसीम अंसारी (22), मुबीन अंसारी (19), इनायत अंसारी (27), जावेद अख्तर (22) सद्दाम अंसारी (26) इंताज अंसारी (25), सफाउल अंसारी (23), सरफराज अंसारी (23), निजाम अंसारी (22), हाशिम अंसारी (20), नवाज वारसी (21), सज्जाद अंसारी (27), अब्दुल जब्बार (29), हैदर अली (20). यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=247640&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : इंजीनियर के आवास में निगरानी टीम की छापेमारी [wpse_comments_template]
देवघर : 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 26 मोबाइल जब्त

Leave a Comment