Deoghar : त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे पर अब भी 14 जिंदगियां फंसी हुई हैं. शाम छह बजे के आसपास अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. सेना, वायुसेना और NDRF ने 11 अप्रैल, सोमवार की दोपहर 12 बजे MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया था. शाम तक 33 श्रद्धालुओं को बचाया गया. 14 लोग अब भी फंसे हैं. ज्ञात हो कि रविवार, 10 अप्रैल को रोपवे का तार टूट जाने के कारण एक की मौत हो गई थी और दस से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 11 अप्रैल को रेस्क्यू के दौरान 48 वर्षीय पर्यटक का हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया. इससे वे करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में गिर गए. उनकी भी मौत हो गई. मंगलवार, 12 अप्रैल की सुबह फिर रेस्क्यू कार्य शुरू होगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/deoghar-tourist-fell-down-while-boarding-helicopter-another-death-in-ropeway-accident/">
हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान नीचे गिरा पर्यटक, रोपवे हादसे में एक और मौत [wpse_comments_template]
देवघर : 14 अब भी फ़ंसे हैं, अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका

Leave a Comment