Search

देवघर : संथाल में 2 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM कल करेंगे उद्घाटन

Deoghar : संथाल परगना के लोगों को दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन का तोहफा मिलेगा. देवघर जिले के शंकरपुर व साहिबगंज जिले के राजमहल में अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है. करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से दोनों स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोनों स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे उपस्थित रहेंगे. राजमहल रेलवे स्टेशन झारखंड का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. इसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. रेलवे के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित किया गया है. स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को भी सहज रूप से एकीकृत किया गया है. वहीं, जसीडीह-मधुपुर रेल सेक्शन के शंकरपुर अमृत भारत स्टेशन को भी नया रूप दिया गया है. देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. यहां यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लोटफॉर्म, अंडरपास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग, आकर्षक लाइटिंग आदि सुविधाएं बढ़ाई गयी हैं. फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp