Deoghar : देवघर जिले के सारठ थाने की पुलिस ने सेना के शहीद जवान को मिले मेडल की चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. यह मामला सारठ के बामनगामा गांव निवासी लक्ष्मण कुमार पाण्डेय से जुड़ा है. उनके शहीद (सेना) पिता गणेश चन्द्र पाण्डेय के घर से सेना का मेडल चोरी हो गया था. इस संबंध में सारठ थाने में कांड संख्या 99/2025 (25 नवंबर 2025) के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस जांच में बामनगामा गांव के ही दो आरोपियों पवन कुमार सिंह व कारू मिर्धा की संलिप्तता सामने आई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर गांव के डंगाल स्थित कुएं से चोरी गया सेना का मेडल बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने बामनगामा गांव स्थित कारू मिर्धा के घर से चोरी में प्रयुक्त एक सब्बल भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment