देवघर : मधुपुर में अलग-अलग स्थानों से 2 बाइक की चोरी

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. पहली घटना शहर के गड़िया स्थित चिल्ड्रन पार्क की है, जबकि थाना रोड में घटी. गड़िया गांव निवासी युगन पंडित की बाइक चिल्ड्रेन पार्क के बाहर से चोरी चली गई. भुक्तभोगी ने बताया कि ईद के मौके पर उनका भाई चिल्ड्रन पार्क के बाहर गोलगप्पे की दुकान लगाया था. वहां पर काफी भीड़ थी. उनके सहयोग के लिए वह घर से वहां बाइक लेकर गए थे. काफी भीड़ रहने के कारण वह गोलगप्पे बिक्री करने में मशगूल हो गये. कुछ देर बाद भीड़ खत्म होने के बाद देखा कि बाइक वहां से गायब है. अपने स्तर से काफी खोजबीन की. पर बाइक का कोई पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. एक अन्य घटना थाना थाना मोड़ के समीप खलासी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. बाइक हिना खातून के नाम से थी. परिवार का सदस्य खरीदारी करने बाइक से बाजार गया था. थाना रोड में बाइक खड़ी कर वह खरीदारी करने चला गया. लौटने पर देखा कि बाइक गायब है. दोनों घटनाओं के संबंध में भुक्तभोगियों ने थाने में लिखित शिकायत दी है.
Leave a Comment