Deoghar : जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में 24 दिसंबर को उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निर्देश पर तथा उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में जसीडीह थाना अंतर्गत अलखजोरा, मानिकपुर, सरासनी समेत अन्य जगहों में छापेमारी कर करीब 40 लीटर महुआ शराब और 200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. उत्पाद विभाग ने उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (ए) के तहत पांच फरार चल रहे अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. फरार कारोबारियों की तलाश जारी है. फरार कारोबारियों के नाम है- अलखजोरा गांव निवासी केशो दास, मंगर दास, दिलो दास, सुनील दास एवं मानिकपुर निवासी ललन मांझी. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-dc-and-sp-took-stock-of-baba-temple/">देवघर
: बाबा मंदिर का डीसी व एसपी ने लिया जायजा [wpse_comments_template]
देवघर : 40 लीटर अवैध देशी शराब समेत 200 किलोग्राम महुआ जावा बरामद

Leave a Comment