आवेदन प्रकिया शुरू, डीसी ने की बैठक Deoghar : देवघर के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है. विद्यालय में 22 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर डीसी विशाल सागर ने गत सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने बैठक में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व समिति के सदस्यों से कहा कि सभी आवेदन की स्क्रूटनी निर्धारित मानक के तहत समय पर पूरा करें. ताकि नियुक्ति प्रकिया समय पर पूरी की जा सके. डीसी ने कहा कि सभी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक में हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व अर्थशास्त्र विषय के कुल 22 शिक्षकों की बहाली होनी है. इनमें कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल 10 पद और कक्षा नौ से 12वीं तक के कुल 12 पद शामिल हैं. कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल 23 आवेदन और कक्षा नौ से 12वीं तक कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह भी पढ़ें : नीति">https://lagatar.in/niti-aayogs-report-includes-jharkhand-among-the-four-better-states-of-the-country-hemant/">नीति
आयोग की रिपोर्ट में झारखंड देश के 4 बेहतर राज्यों में शामिल- हेमंत सोरेन
देवघर : झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में 22 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Leave a Comment