Search

देवघर : कार की चपेट में आकर बाइक सवार 3 युवक धायल

Deoghar : सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग (एनएच 114 ए) पर पाथरोल थाना क्षेत्र के कल्होड़ के समीप तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. घटना मंगलवार की बताई जाती है. कार चालक वाहन छोड़कर भाग निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेजा. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. घायलों में सौरभ दास, अजीज मियां व इरफान शेख शामिल हैं. तीनों  रंगा सिरसा गांव के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर रंगा सिरसा लौट रहे थे. रास्ते में कल्होड मोड़ के पास सारठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई, जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए. पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/state-governments-focus-on-youth-and-employment-21-54-lakh-students-got-scholarship/">राज्य

सरकार का युवाओं और रोजगार पर फोकस, 21.54 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृति
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp