Search

देवघर :  कुंडा में पड़ोसियों के हमले में महिला सहित 3 घायल, केस दर्ज

Deoghar : देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव निवासी बिहारी यादव, उनके भाई व भाभी पर मंगलवार 22 मार्च को पड़ोसी जामुन यादव व अन्‍य ने मारपीट की. बिहारी यादव के बयान पर कुंडा थाना पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले जामुन यादव, संदीप यादव, लखी यादव, मणिलाल यादव, सागर यादव, पंचू यादव, टाइगर यादव व रवींद्र यादव के खिलाफ  मारपीट, गाली-गलौज व छिनतई की प्राथिमिकी दर्ज की है. बिहारी यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि वह परिवार के साथ घर में थे. तभी सभी आरोपी एकमत होकर आए और उसे घर से निकाल कर मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आए भाई संतोष यादव व भाभी फूल कुमारी देवी के साथ भी उनलोगों ने मारपीट की. संदीप यादव ने भाभी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. लौटते समय उनलोगों ने उसकी जेब से 7000 रुपए नकद और भाई के गले से चांदी की चेन की छि‍नतई कर ली. उसने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर पड़ोसी संदीप यादव के साथ उसका पहले से विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272111&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघऱ : पति ने दो लाख दहेज की मांग पत्नी से की, नहीं देने पर दूसरी शादी की धमकी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp