: CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका
जिले के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अधीक्षक उत्पाद कमल नयन सिन्हा के निदेशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल की सहायता से की गई है. जिसमें पुलिस ने 70 लीटर महुआ शराब, 800 किलोग्राम जावा महुआ, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला 2 गैस सिलिंडर, 3 चूल्हा, डेकची, 1 बोरा खाली शराब का बोतल बरामद किया है. साथ ही शराब बनाने वाले 3 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -अखिलेश">https://lagatar.in/police-stopped-akhilesh-yadav-from-going-to-lakhimpur-sat-on-dharna-set-fire-to-police-car/">अखिलेशयादव को लखीमपुर जाने से पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे, पुलिस गाड़ी में लगायी आग
तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार लोगों में पहाड़पुर के प्रकाश मंडल एवं पूरनदेव मंडल तथा जयपुर मोड़ के कैलाश लाईन होटल से कैलाश प्रसाद यादव को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया हैं. इस अभियान में उत्पाद सिपाही राहुल कुमार, अवधेश कुमार एवं रामदेव पासवान एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/all-round-greenery-in-the-stock-market-sensex-opened-up-by-435-points-banking-stocks-rose/">शेयरबाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी [wpse_comments_template]
Leave a Comment