Deoghar: उत्पाद विभाग ने जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी, संकरी, पंडरिया, कोठिया-हटिया समेत कुछ अन्य जगहों में छापेमारी कर करीब 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया और 4 आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संकरी निवासी पंचानंद मंडल, रोहिणी निवासी केटकु महरा, पंडरिया निवासी बलराम रवानी है. इन तीनों को अवैध महुआ शराब बेचते हुए और एक अन्य आरोपी जितेंद्र कुमार राय को कोठिया-हटिया से महुआ शराब पीते हुए उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) के तहत गिरफ्तार किया गया. छापेमारी उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में की गई. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-jmm-president-nunu-singh-reached-ward-number-17/">देवघर
: जेएमएम महानगर अध्यक्ष नूनू सिंह पहुंचे वार्ड नंबर 17 [wpse_comments_template]
देवघर : उत्पाद विभाग की छापेमारी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद

Leave a Comment