Deoghar : जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान जारी है. 31 जनवरी को जसीडीह थाना अंतर्गत बरमसिया डुमरथर, रिखिया थाना अंतर्गत ठाढ़ी एवं देवघर थाना अंतर्गत बस स्टैंड बजरंगी चौक पर छापेमारी कर करीब 30 लीटर महुआ शराब तथा 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया. 1 कारोबारी फरार है. एक अज्ञात कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. छापेमारी अभियान उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निर्देश पर गिरफ्तार कारोबारियों में ठाढ़ी से जगदेव महथा, बरमसिया से डिस्को पुजहर एवं कन्हैया पुजहर शामिल है. वहीं बरमसिया से गोलकू पुजहर के खिलाफ फरार का मुकदमा दर्ज किया गया है. छापेमारी अभियान उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने चलाया. छापेमारी टीम में उत्पाद सिपाही रामदेव पासवान, राहुल कुमार, अवधेश कुमार एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232245&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : पीडीएस डीलर पर लाभुक ने लगाया कम अनाज तोलने का आरोप [wpse_comments_template]
देवघर : उत्पाद विभाग की छापेमारी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद

Leave a Comment