Deoghar : उत्पाद विभाग ने सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर कर्णकोल मोड़ के पास 21 जनवरी को छापेमारी कर 342 बोतलें नकली विदेशी शराब बरामद करने समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में एक बिना नंबर का ऑटो भी बरामद किया गया. नकली शराब ढ़ोने में इस ऑटो का इस्तेमाल किया जाता था. गिरफ्तार काराबारियों का नाम बिहार के खगड़िया जिले के मोहनपुर गांव निवासी अमर कुमार और खगड़िया जिले के ही चौथम थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार आर्य है. दो आरोपी अरुण कुमार यादव और सुभाष कुमार यादव फरार हैं. गिरफ्तार आरोपी स्पेशल व्हिस्की शराब बाहर से मंगवाकर इसे विभिन्न ब्रांड के बोतलों में भरकर सप्लाई करता था. जब्त बोतलों पर फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश वनली अंकित है. उत्पाद विभाग को अवैध शराब कारोबार के बारे में गुप्त सूचना मिली थई. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की.
यह भी पढ़ें : देवघर : पिपरा गांव में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन