Deoghar : देवघर जैप 5 में प्रशिक्षण लेने आए पुलिस के 38 जवान 16 मार्च की रात फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. रात में सभी जवानों ने मेस का बना खाना खाया, इसके बाद उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई. जवानों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज किए जाने पर जवानों की हालत सुधरने लगी. 17 मार्च की सुबह तक 21 जवान अस्पताल से स्वस्थ होकर होकर लौट चुके थे. 17 जवानों का अभी भी इलाज चल रहा है. कुछ जवानों को स्लाइन भी चढ़ाया गया. सभी जवान जैप-7 हजारीबाग से एसपीसी प्रशिक्षण के लिए आए हैं.
Leave a Reply