Deoghar : 14 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत होने से लेकर अब तक बाबा मंदिर को विभिन्न माध्यमों से दान में कुल 39 लाख 81 हजार रुपये की आमदनी हुई. मंदिर स्थित 18 दान पात्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 29 जुलाई को खोला गया. इसके अलावा babadham.org के माध्यम से 14 हज़ार 340 रुपए और रसीद से 20 लाख 81 हज़ार रुपए की आमदनी हुई. इससे पूर्व 21 जुलाई को दान पात्रों को खोला गया था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=371488&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर: 120 बोतल बीयर के साथ दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]
देवघर : बाबा मंदिर को दान में मिले 39 लाख 81 हजार रुपए

Leave a Comment